नेशनल/इंटरनेशनल
राजधानी में शराब दुकानों ने मांगी लॉकडाउन में घर-घर शराब पहुंचाने की अनुमति
नई दिल्ली/रायपुर। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सोमवार को छह दिनों के लॉकडाउन की घोषणा हो गई है। लॉकडाउन के ऐलान के तुरंत बाद दिल्ली में शराब की दुकानों पर लंबी कतारें लग गईं। इस दौरान लोगों ने कोरोना नियमों का पालन नहीं किया। इसके कारण संक्रमण बढ़ने का खतरा है।
शराब की दुकानों पर लोगों की भीड़ जमा होने के बाद शराब बनाने वाली कंपनियों ने दिल्ली सरकार से शराब की होम डिलिवरी की अनुमति मांगी है। उनका कहना है कि घबराहट में लोग दुकानों पर जमा हो रहे हैं, क्योंकि वो नहीं चाहते कि लॉकडाउन की वजह से उन्हें शराब से वंचित रहना पड़े।