कोरोना के चलते समीक्षा बैठक: बिना थके, बिना रुके जीतना है कोरोना वायरस से लड़ाई: मुख्यमंत्री
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार कोरोना पर लगाम लगाने के लिए हर संभव पहल कर रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समीक्षा बैठक में संवेदनशील पहल की. सीएम ने कलेक्टर्स को तात्कालिक आवश्यकतानुसार रेमडेसिविर और अन्य आवश्यक जीवन रक्षक दवाइयों की खरीदी की अनुमति दी है. सीएम ने बालोद और मुंगेली में RT-PCR टेस्टिंग लैब की स्थापना की भी स्वीकृति दी है.
मुख्यमंत्री ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल बैठक में प्रदेश के 11 जिलों में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति और उससे नियंत्रण के उपायों की समीक्षा के दौरान ये स्वीकृतियां प्रदान की.
मुख्यमंत्री ने कोरोना की वर्तमान स्थिति के मद्देनजर जिलों की लगातार समीक्षा की जा रही है. इसी कड़ी में आज उन्होंने महासमुंद, गरियाबंद, धमतरी, बालोद, कबीरधाम, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा- मरवाही, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर जिले की समीक्षा की.