नेशनल/इंटरनेशनल
Breaking : लॉकडाउन के चलते मजदूरों को पांच हजार रुपए की सहायता देगी दिल्ली सरकार
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने मंगलवार को हाई कोर्ट में मजदूरों को 5 हजार रुपए की मदद देने का हलफनामा दायर किया है। बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एक हफ्ते के लॉकडाउन के ऐलान के बाद बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर दिल्ली से वापस अपने घरों की ओर रवाना होना शुरू हो गए हैं।
दिल्ली में रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर यूपी, बिहार, झारखंड और अन्य प्रदेशों के प्रवासी मजदूर बड़ी संख्या में मौजूद हैं। वे अपने घर जाने की कोशिश कर रहे हैं। दरअसल हाई कोर्ट ने 19 अप्रैल को दिल्ली सरकार को निर्देश जारी करते हुए कहा था कि मजदूरों को जरूरी चीजें उपलब्ध करवाएं। लॉकडाउन की वजह से उन्हें परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसके बाद मजदूरों को आर्थिक मदद देने का फैसला किया गया।