छत्तीसगढ़ इस जिले के किराना दुकानों से होगी होम डिलीवरी, फोन से कर सकते हैं आर्डर
बिलासपुर। लाकडाउन के दौरान किसी तरह की दिक्कत न हो और लोगों को किराना सामान उपलब्ध हो सके। इसके लिए होम डिलीवरी की व्यवस्था की गई है। किराना दुकान संचालक फोन से आर्डर लेकर घर तक सामान पहुंचाएंगे। इस दौरान दुकान खोलकर सीधे ग्राहकों को सामान बेचने पर दुकानें सील कर दी जाएंगी।
राज्य शासन की तरफ से इस संबंध में प्रदेशभर के कलेक्टरों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। लाकडाउन में लोगों को किराना सहित अन्य जरूरत के सामान की दिक्कत न हो इसके लिए यह नई व्यवस्था लागू की जा रही है। इसके लिए कलेक्टर दुकानदारों के लिए अलग से विस्तृत दिशा-निर्देश जारी करेंगे।
नई व्यवस्था के तहत किराना दुकानों से लोगों के घर तक होम डिलीवरी के माध्यम से घरेलू आवश्यकता की वस्तुओं की आपूर्ति की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए किराना दुकान संचालक ग्राहकों से फोन पर आर्डर लेकर उनके घरों तक सामान पहुंचाने की व्यवस्था करेंगे।
दुकान संचालक होम डिलीवरी के लिए छोटे वाहनों का प्रयोग कर सकते हैं या फिर अपने कर्मचारियों के माध्यम से सामान पहुंचाने की व्यवस्था करेंगे। दरअसल, जिला प्रशासन की ओर से कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। लाकडाउन के दौरान भीड़ कम होने से संक्रमण की चेन तोड़ने की कोशिश की जा रही है।
इन्होंने कहा
किराना सामान की होम डिलीवरी करने के संबंध में दिशा-निर्देश मिले हैं। इस संबंध में स्थानीय स्तर पर दुकानों में होम डिलीवरी की व्यवस्था कराई जाएगी। दुकान संचालक फोन के माध्यम से आर्डर लेकर सामान पहुंचाएंगे। दुकान संचालकों के तैयार नहीं होने पर प्रशासन कदम उठाएगा।