छत्तीसगढ़
राजधानी में आईएएस डॉ. संजय अलंग हुए कोरोना संक्रमित, कोरियावासियों ने जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार जारी है। रोजना बड़ी संख्या में कोरोना के नए केस आ रहे हैं। इस बीच बुधवार को बिलासपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। बिलासपुर कमिश्नर आईएएस डॉ. संजय अलंग कोरोना पॉजीटिव हो गए हैं। शुरुआती लक्षण के बाद जांच कराने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
उन्हें बिलासपुर के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। कोरिया के माटी पुत्र के जल्द स्वस्थ होने की जिलेवासियों ने भगवान से प्रार्थना की है।
आईएएस डॉ.संजय अलंग को कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगने लग चुके हैं। वे वैक्सीन लगने के लगभग 20 से 22 दिन में कोरोना संक्रमित हुए हैं। बता दें कि पिछले साल भी डॉ. संजय अलंग कोरोना पॉजिटिव हुए थे। उस दौरान उन्हें कोई लक्षण नहीं थे।