प्रदेश के कॉलेज-विश्वविद्यालयों में इस बार सभी कक्षाओं की आनलाइन परीक्षा
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सभी निजी-राजकीय विश्वविद्यालयों और कालेजों में शिक्षा सत्र 2020-21 की परीक्षा केवल ऑनलाइन मोड पर ही ली जा सकेगी। स्नातक स्तर पर बीए, बीकाम, बीएससी, बीबीए आदि और स्नातकोत्तर स्तर पर एमए, एमकाम, एमएससी आदि की परीक्षाएं ऑनलाइन ही होंगी।
पिछली बार अंतिम वर्ष एवं अंतिम सेमेस्टर की सभी विषयों की परीक्षाएं ऑफलाइन लेने का निर्णय लिया गया था, लेकिन इस बार सभी परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी।
इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। इसके तहत विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से द्वारा जारी निर्देश के पालन में विद्यार्थियों को प्रश्नप्रत्र ऑनलाइन ई-मेल आदि पर भेजने का निर्णय लिया गया है।
यह निर्णय कोविड-19 की महामारी के संक्रमण को देखते हुए राज्य शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा लिया गया है। निर्णय लिया गया है कि प्रश्नों के उत्तर घर पर ही ऑनलाइन लिखने की समय-सीमा के साथ उत्तर भेजने की अंतिम तिथि निर्धारित की जाएगी।
किसी भी सूरत में परीक्षा ऑफलाइन नहीं होगी। बतादें कि प्रदेश में राजकीय, निजी और अन्य नेशनल संस्थान समेत 24 बड़े संस्थान हैं और इनके अंतर्गत 574 कालेज हैं जहां से पौने पांच लाख परीक्षाथी परीक्षा में शामिल होंगे।
प्रायोगिक परीक्षा में ऑफलाइन व ऑनलाइन का सहारा
प्रायोगिक परीक्षाएं ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनो ही मोड में ली जा सकेंगी। किसी भी कारण से परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित अथवा जारी परीक्षाफल से असंतुष्ट विद्यार्थियों को परीक्षा में बैठने का एक अतिरिक्त अवसर दिया जाएगा।
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए और यूजीसी के निर्देश के अनुसार प्रदेश के कालेज-विवि को अब केवल आनलाइन ही परीक्षा लेने की अनुमति दी गई है।