प्रदेश में कोरोना के कहर से 207 की मौत… रिकवरी रेट अच्छी, पर उसी रफ़्तार से सामने आ रहे मरीज
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का क़हर देखने को मिल रहा है। गुरुवार को प्रदेश भर से 207 मौत की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग में की है। विभाग ने बताया है कि 55000 जाँच सैम्पलों में 16750 नए संक्रमित मरीज़ों की पहचान की गई है। इसके साथ ही 15061 मरीज रिकवर होकर अपने घर लौटे हैं।
स्वास्थ्य विभाग से जारी मेडिकल बुलेटिन में लगातार रायपुर से कोरोना के अधिक मरीज और इससे होने वाली मौत की संख्या बढ़ रही है। रायपुर में आज 3035 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। जबकि 65 मौतें हुई है। दूसरे नंबर पर अधिक मरीज देने वाला दुर्ग जिला है। यहाँ से 1759 पॉज़िटिव केस और 13 मौतें आज हुई है।
गुरुवार को तीसरे नंबर पर बिलासपुर अधिक मरीज देने वाला जिला है। यहाँ से 1117 पॉज़िटिव केस और 31 मौतें दर्ज हुई है। जबकि चौथे पर 1024 नए केस के साथ 0 डेथ पर राजनांदगांव है। पाँचवे में 931 नए मरीज के साथ रायगढ़ है। जबकि कोरोबा मौत के मामले तीसरे स्थान पर है। यहाँ से 21 मौतें दर्ज हुई है।
देखिए विस्तार से जिलेवार आँकड़ा