Uncategorized

नगर पालिका अध्यक्ष और पार्षद ने महासमुंद कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, निजी अस्पतालों की अव्यवस्था पर रोक की मांग

महासमुंद। कोविड 19 के उपचार में शहर के निजी हॉस्पिटलों में चल रही अव्यवस्थाओं और मरीजों से मनमाने ढंग से वसूल किये जा रहे बिलिंग की राशि पर रोक लगाने के साथ कोविड 19 के उपचार के लिए शासन द्वारा निर्देशित दर को सार्वजनिक रूप से सभी हॉस्पिटलों में प्रदर्शित करने की मांग को लेकर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर के साथ पार्षदों ने कलेक्टर डोमन सिंह से मुलाकात कर निजी हॉस्पिटलों को निर्देशित करने की मांग की है। नगर पालिका के जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर को सौपे आवेदन में कोविड 19 के उपचार के लिये मान्यता प्राप्त निजी हॉस्पिटलों के सामने बीमारी और उसके उपचार की मूल्य सूची प्रदर्शित करने, शासन द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक भुगतान पर रोक लगाने, आयुष्मान कार्ड और स्मार्ट कार्ड से भी कोरोना मरीजों का इलाज सुनिश्चित कराने, और हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा मरीजों के साथ व्यक्तियों के लिए वाहन पार्किंग, बैठक और समुचित पेयजल व्यस्था सुनिश्चित करवाने के लिए निर्देशित करने की मांग जिलाधीश से की गई है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पिछले कुछ दिनों से महासमुन्द में संचालित हॉस्पिटलों में कोरोना के उपचार के लिए भारी बिल वसूली के साथ ऑक्सीजन की कमी, रेमडेसिविर इंजेक्शन की बाधित आपूर्ति और काला बाजारी से अचानक बढ़ी हुई कीमत की खबरों को संज्ञान में लेते हुए सभी चिकित्सालयों की सतत मोनिटरिंग कराने की आवश्यकता बताते हुए कहा कि इस आपदा के समय को अपनी कमाई का जरिया चिकित्सक न बनाये और मानवता के साथ मरीजों के उपचार में एक परिवार की सदस्य की तरह चिकित्सकों का व्यवहार होना चाहिये।

कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अनावश्यक रूप से कोरोना को भयंकर विकराल बीमारी प्रचारित कर भय एवं दहशत का माहौल निर्मित किया जा रहा है जो सर्वथा अनुचित है, इससे लोगों में नकारात्मक विचारों की प्रवृत्ति बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना के लक्षण दिखाई देने और पॉजिटिव होने की स्थिति में उपयोग की जाने वाली दवाई और उसकी मात्रा की सूची जारी की गई है। लाक डाऊन के समय में उतपन्न हुए कुछ अन्य समस्याओं के बारे में भी जनप्रतिनिधियों ने जिलाधीश से चर्चा कर उनका ध्यान आकृष्ट कराते हुए उनके निराकरण की मांग किया गया है। साथ ही आवेदन पर कार्यवाही के लिए छग शासन के मंत्री शिवकुमार डहरिया, संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर, सांसद चुन्नीलाल साहू, संचालक नगरीय प्रशासन एवं पुलिस अधीक्षक को भी ज्ञापन सौपने की जानकारी जनप्रतिनिधियों ने दी है। कलेक्टर को सौपे गए ज्ञापन में नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर, उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर, नेता प्रतिपक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग, संदीप घोष, महेंद्र जैन, देवीचंद राठी, रिंकू चंद्राकर, मीना वर्मा, राजेंद्र चंद्राकर, निखिल कांत साहू, राहुल चन्द्राकर, उर्मिला साहू, माधवी महेंद्र सिका, मनीष शर्मा, जगतराम महानंद, हेमलता यादव, डमरू मांझी आदि शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button