देवरी में आंगनबाड़ी को सेनेटाइज कर गर्भवती माताओं की हो रही है जांच
आरंग। वर्तमान समय में कोविड-19 के कारण विश्व के साथ-साथ छत्तीसगढ़ को भी गंभीर संक्रमण का सामना करना पड़ रहा है लॉक डाउन के बाद भी संक्रमण कम नहीं हो रहा ग्राम पंचायत देवरी की सरपंच उषा देवी साहू के द्वारा भी संक्रमण से ग्राम वासियों को सुरक्षित रखने के लिए गांव को सेनीटाइज कराया जा रहा है गांव में मुनादी एवं अन्य माध्यमों से लोगों को सावधानी से लॉक डाउन के नियमों का पालन करने, सुरक्षित रहने की सलाह दिया जा रहा है साथ ही गंभीर परिस्थिति में भी आंगनवाड़ी केंद्र को सैनिटाइज करा कर गाइडलाइन का पालन करते हुए टीकाकरण एवं गर्भवती माताओं का नियमित जांच भी किया जा रहा है सोशल डिस्टेंस के उपयोग के साथ-साथ वर्तमान समय के गंभीर परिस्थिति में गर्भवती माताओं को अपने एवं गर्भस्थ शिशु की सुरक्षा कैसे करना है एवं पोषण आहार की जानकारी दिया गया इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता सत्यार्थ प्रकाश आर.एच.ओ लीलाधर साहू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती जानी चंद्राकर मितानिन,श्रीमती पुष्पा लीला साहू,फुलेश्वरी, मधु एवं गर्भवती माताएं उपस्थित रही।