छत्तीसगढ़
बीएसपी प्लांट में कर्मचारीयों का रोस्टर प्रणाली मांग को लेकर टूल डाउन हड़ताल, प्रोडक्शन ठफ
भिलाई। सार्वजनिक क्षेत्र के भिलाई इस्पात संयंत्र(बीएसपी) में कर्मचारियों वेतन पुनरीक्षण, कोरोना से मृत कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी एवं कोरोना के दौरान डियूटी में रोस्टर प्रणाली लागू करने की मांग को लेकर कल रात से टूल डाउन हड़ताल पर चले जाने से उत्पादन लगभग ठप पड़ गया है।भिलाई इस्पात संयंत्र के इतिहास में पहली बार बिना किसी यूनियन के आह्वान के स्वतःकर्मचारियों ने टूल डाउन हड़ताल पर जाकर उत्पादन ठप किया है।बीती रात 11 बजे से यूआर एम,डीआरएम, में उत्पादन पूरी तरह ठप कर सभी कर्मी हडताल पर चले गये आज सुबह से यूआरएम,डीआरएम,वायर राड मिल,मर्चेंट मिल,ब्लास्ट फर्नेस 8,बीआरएम एवं पावर एंड ब्लोइंग स्टेशन मे कर्मियो ने काम पूरी तरह ठप कर दिया है।