छत्तीसगढ़

राजधानी में सीसीटीवी कैमरे से कोविड केयर सेंटर की निगरानी

रायपुर। रायपुर जिले में एम्स और मेडिकल कालेज रायपुर के अलावा 14 कोविड केयर सेंटर संचालित हैं। इनमें कुल बिस्तरों की संख्या 2106, आईसीयू की संख्या 54 और ऑक्सीजन युक्त बेड की संख्या 1193 है।

इनमें सामान्य बिस्तरों की संख्या 859 है। इन कोविड केयर सेंटरों की सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से सतत निगरानी की जा रही है। कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन सहित जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी सेंट्रल मानिटरिंग सिस्टम से आधुनिक संचार प्रणाली के माध्यम से नियमित रूप से निगरानी कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि जिले में इस पखवाड़े 11 नए कोविड केंद्र शुरू हो जाने से कोविड मरीजों के स्वास्थ्य सुविधाओं में व्यापक रूप से इजाफा हुआ है।

इनडोर स्टेडियम, वर्किंग वूमेन हास्टल फुंडहर, धरसींवा और तिल्दा विकासखंड मुख्यालय सहित साइंस कालेज अटारी, काइट धरसींवा रायपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अभनपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोबरा-नवापारा, कम्युनिटी हाल आरंग, सेवा भारती सरस्वती शिशु मंदिर सेक्टर दो देवेंद्र नगर रायपुर, डिविजनल रेलवे हास्पिटल डब्ल्यूआरएस कालोनी रायपुर और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरोरा-तिल्दा में नए सेंटर प्रारंभ हुए हैं।

यहां होम आइसोलेशन के लिए करा सकते हैं ऑनलाइन पंजीयन

कोरोना पॉजिटिव आए मरीज होम आइसोलेशन के लिए ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं। इसके लिए वे होम आइसोलेशन मैनेजमेंट सिस्टम का उपयोग कर सकते है। इसका लिंक https://homeisolation.cgcovid19.in है। होम आइसोलेशन का हेल्प लाइन नंबर 7566100283, 7566100284 और 7566100285 तथा 788010 0313, 7880100314 और 7880100315 है।

बताते चलें कि कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए रायपुर जिले में पांच मई तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। हालांकि, इस बार कुछ व्यापारों को छूट भी दी गई है और होम डिलीवरी भी बढ़ाई जा रही है, ताकि लोगों को राहत मिल सके।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button