कांकेर। छत्तीसगढ़ में अंतागढ़ के करीब कामतेड़ा गांव के जंगलों में देर रात पुलिस और नक्लियों के बीच मुठभेड़ की सूचना है। नक्सलियों ने कैंप के पास फायरिंग की, पुलिस ने भी फायरिंग कर इसका जवाब दिया। यह घटना कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।
उधर नक्सलियों ने नारायणपुर के छोटे डोंगर के चमेली गांव में एक जेसीबी मशीन को आगे के हवाले कर दिया। ये जेसीबी फारेस्ट के काम में लगी हुई थी।