छत्तीसगढ़ में रायगढ़ और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में भी बढ़ा छह मई तक लॉकडाउन, जानिए किस किस में मिली छूट
रायपुर। प्रदेश में कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है| कोरोना पर नियंत्रण, रोकथाम और बचाव के लिए जिलों में लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है। इसी बीच रायगढ़ और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के कलेक्टर ने जिले में लॉकडाउन छह मई सुबह छह बजे तक बढ़ा दिया है।
इससे पहले दुर्ग, राजनांदगांव, धमतरी, कोरबा, बेमेतरा, जशपुर, सूरजपुर, सरगुजा, बलरामपुर, कांकेर और कोंडागांव में 5 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है। वहीं रायपुर, बालोद और महासमुंद में भी लॉकडाउन छह मई सुबह छह बजे तक बढ़ाया गया है।
रायगढ़ और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की सभी सीमाएँ सील रहेंगी| इस दौरान सभी अस्पताल, मेडिकल दुकानें, क्लिनिक एवं पशु चिकित्सालय को उनके निर्धारित समय में खुलने की अनुमति होगी। सभी प्रकार की मंडियों तथा थोक / फुटकर एवं ग्रॉसरी दुकाने बंद रहेंगी, लेकिन आवश्यक वस्तुओं/माल की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु गोडाउन में लोडिंग/अन-लोडिंग की अनुमति रात्रि 11:00 बजे से प्रातः 4:00 बजे तक दी गई है।
रायगढ़ जिले में फल, सब्जी, अंडा, पोल्ट्री, मटन, मछली एवं किराना सामग्री/ग्रॉसरी की होम डिलीवरी प्रातः 06.00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में फल सब्जी, अंडा, पोल्ट्री, मटन, मछली एवं किराना सामग्री/ग्रॉसरी की होम डिलीवरी प्रातः 06:00 बजे से सुबह 10 बजे तक केवल स्ट्रीट वेण्डर्स/ठेले वालों/पिक-अप/मिनी ट्रक/अन्य उपयुक्त छोटे वाहन के माध्यम से की जा सकेगी।
इन दोनों जिलों में स्थानीय ऑनलाइन शॉप तथा ई-कामर्स सेवाओं यथा अमेजॉन, फ्लिपकार्ट इत्यादि को उपरोक्त समयावधि में होम डिलीवरी हेतु अनुमति दी गई है| शॉप / स्टोर आम जनता के लिए नहीं खुलेंगे|
होटलों एवं रेस्टोरेंट्स से केवल स्विगी, जोमेटो इत्यादि ऑनलाइन एप्लीकेशन के माध्यम से होम डिलीवरी की अनुमति प्रातः 06.00 बजे से रात्रि 08.00 बजे तक दी गई है।