छत्तीसगढ़

रेडक्रॉस सोसायटी के द्वारा ग्राम पंचायत मूरा में किया गया मॉस्क वितरण

तिल्दा/ खरोरा। प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ़ युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मिरी के पहल से covid संक्रमण के बचाव के लिए ग्राम पंचायत मूरा को रेडक्रॉस सोसायटी के सौजन्य से मॉस्क प्राप्त हुवा जिसे सभी ग्रामीणो को सरपंच प्रतिनधि सुजीत कोशले के द्वारा वितरण किया गया। वहीं ग्राम पंचायत मुरा के सरपंच श्रीमती नूतन धुव्र द्वारा 1300 नग मॉस्क प्रदान किए ।

बढ़ते संक्रमण व कोविड 19 से बचाव के लिए पूरे गली मोहल्ले में सेनेटाइजर का छिड़काव के साथ ही ग्रामीणों को अपने घरों में रहने और अपने हाथों को बार-बार साबुन एवं हैंडवास से हाथ धोते रहने का अपील किया। एक दूसरे से कम से कम एक मीटर के दूरी बनाए रखें और बाहर से कोई भी व्यक्ति गांव में आए तो पंचायत एवं ग्राम कोटवार को सूचना दे और सतर्क रहे, सुरक्षित रहने के लिये जनता को जागरूक किया गया। इसके साथ ही ग्राम पंचायत मूरा के वार्ड नं 12 पंच अश्वनी बांधे ने बताया कि देश मे कोरोना का प्रकोप चल रहा है इसके चलते शहरों के साथ ही गांव में बीमारी की रोकथाम के प्रयास किया जा रहा है ग्राम के सभी वार्ड गली मोहल्ले सार्वजनिक स्थानो में कोरोना वायरस सक्रमण से बचाव को लेकर सेनेटाइजर छिडक़ाव किया गया हैं।

इस अवसर पर सरपंच प्रतिनधि सुजीत कोशले
पंच अश्वनी बांधे , लकेश्वर कोशले, लेखराम कोशले, सन्तु लहरे , झब्बू साहू, कोटवार कमलदास मानिकपुरी
जतराम सारँग , रेशम ढ़ीढ़ी , मुकेश रात्रे , गन्नू ढ़ीढ़ी की सक्रिय भूमिका रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button