डोंगरगढ़ बम्बलेश्वरी मंदिर में पहाड़ी मार्ग पर स्थित प्रसाद की दुकानों में लगी आग, 20 दुकानें
राजनांदगांव। विश्व प्रसिद्ध बम्बलेश्वरी मंदिर के पहाड़ी मार्ग पर स्थित शिव मंदिर के पास मौजूद प्रसाद की दुकानों में अचानक आग लगने से 20 दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। कोरोना के कारण मंदिर बंद होने के कारण श्रद्ध्ाालुओं की आवाजाही न होने से बड़ा हादसा टल गया। हादसा रविवार की दोपहर में हुआ।
बम्बलेश्वरी मंदिर की पहाड़ी पर बड़ी संख्या में प्रसाद आदि की दुकानें स्थित हैं रविवार की दोपहर करीब चार बजे बम्बलेश्वरी मंदिर के मार्ग में पड़ने वाले शिव मंदिर के पास मौजूद प्रसाद की दुकानों में अचानक आग लग गई। इसके चलते करीब 20 दुकानें जल गईं।
आग की जानकारी होने पर फायर बिग्रेड को बुलाया गया, लेकिन फायर ब्रिगेड देर से पहाड़ी पर पहुंच सकी। लोग बाल्टियों में पानी भर-भरकर आग पर काबू करने का प्रयास करते रहे। लेकिन तब तक दुकानें पूरी तरह से जल चुकी थी।
बता दें कि कोरोना के कारण मंदिर बंद है। ऐसे में श्रद्द्दाालुओं का यहां आना बंद है। ऐसे में यहां मौजूद प्रसाद, पूजन सामग्री आदि की दुकानें भी बंद हैं। लोगों की आवाजाही न होने से बढ़ा हादसा टल गया।
दो साल पहले भी दुकानों में आग लगने की घ्ाटना हुई थी। डोंगरगढ़ टीआई एलेक्जेंडर कीरो के अनुसार आग की वजह अभी साफ नहीं हो सकी है। आशंका जताई जा रही है कि तेज गर्मी के कारण आग भड़की। क्योंकि पहाड़ी पर तापमान भी ज्यादा हो जाता है।