दुर्ग में लॉकडाउन मॉनिटरिंग के लिए शहर में निकली निगम टीम, उल्लंघन करने वालों से वसूला जुर्माना
दुर्ग। लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने निगम की टीम सुबह से ही निगम क्षेत्र का निरीक्षण करने फील्ड पर निकली है। टीम मोहल्लों, चौक-चौराहों में ठेले पर फल, सब्जी बेचने वालों पर नजर रखते हुए भीड़ न लगाने और सभी को अनिवार्य रूप से मास्क लगाने की हिदायत दे रही है। जो लोग लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, उनसे अर्थदंड भी वसूल रहे हैं।
निगम आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने दो टीम राजस्व बाजार विभाग और अतिक्रमण विभाग का गठन किया गया है।
मंगलवार सुबह आयुक्त हरेश मंडावी, एसडीएम विनय पोयाम, सीएसपी विवेक शुक्ला, तहसीलदार पार्वती पटेल, अतिरिक्त तहसीलदार साहू के अलावा स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, शिव शर्मा, दुर्ग थाना प्रभारी समेत पुलिसबल की ओर से सार्वजनिक क्षेत्र दादा दादी नाना नानी पार्क, महाराजा चौक, ग्रीन चौक, स्टेशन रोड़, गुरुद्वारा रोड, नया गंज मंडी, गवली पारा, गंजपारा, पटेल चौक, कसारीडीह के अलावा गली-मोहल्ले, मार्केट क्षेत्रों का मॉनिटरिंग किया गया। जहां भी लॉकडाउन का उल्लंघन करने की शिकायत मिल रही है, वहां पहुंचकर ऐसे लोगों से दंडस्वरूप जुर्माना वसूला गया।
इस दौरान 9 लोगों से 3400 रुपए अर्थदंड वसूलने की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान बाजार अधिकारी प्रकाशधर दीवान, ईश्वर वर्मा, भुवनदास साहू, शशिकांत यादव, शौयब अहमद, लवकुश शर्मा, विनीत वर्मा, संकेत आदि मौजूद थे।