छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में पूर्ण वैक्सीनेशन में लगेगा एक-डेढ़ माह : टीएस सिंहदेव
रायपुर। प्रदेश में 1 मई से 18 वर्ष और उससे ज्यादा उम्र के सभी लोगों को टीका लगाया जाएगा। वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बड़ा बयान दिया है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार वैक्सीनेशन के लिए तैयारी कर रही है।
प्रतिदिन वैक्सीन लगाने की क्षमता 3 से 4 लाख है। इस स्थिति में पूर्व वैक्सीनेशन एक-डेढ़ माह लगेगा। बशर्ते हमें पर्याप्त वैक्सीन प्राप्त होता रहे। बता दें कि प्रदेश सरकार फ्री में लोगों को वैक्सीन लगाने का ऐलान किया है। वहीं दूसरी ओर प्रदेश में वैक्सीन की कमी को लेकर राजनीति भी गरमाई हुई है। केंद्र और राज्य सरकार ने एक दूसरे पर आरोप भी लगाए हैं।