Breaking : रायपुर के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए कंट्रोल रूम शुरू, एक कॉल पर होगा समस्या का समाधान
रायपुर। कलेक्टर डॉ.एस भारतीदासन के निर्देश पर जिले की सभी चारों जनपद पंचायत मुख्यालयों में कोविड-19 कंट्रोल रूम शुरू हो गया है। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे रात-दिन तीन पालियों में काम करेगा। जिला पंचायBreaking : रायपुर के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए कंट्रोल रूम शुरू, एक कॉल पर होगा समस्या का समाधानत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह ने बताया कि धरसींवा कंट्रोल रूम का नंबर 8602512304 है।
इसी तरह आरंग कंट्रोल रूम का नंबर 9755788698 है। अभनपुर कंट्रोल रूम का नंबर 8602284861 है। इसी तरह तिल्दा के कंट्रोल रूम का नंबर 9575105501 है।
कंट्रोल रूम के माध्यम से क्षेत्र के ग्रामीण कोरोना, होम आइसोलेशन संबंधी जानकारी दवाई वितरण, मरीज की खराब स्थिति में अस्पताल रिफर करने संबंधी कार्य तथा शव के अंतिम संस्कार संबंधी जानकारी, सहयोग और सहायता ले सकते हैं।