छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के जेल में कोरोना का खतरा, अधिकारी भी हुए होम आइसोलेट

बिलासपुर। केंद्रीय जेल में कोरोना संक्रमित कैदी की मौत के बाद अब संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है। प्रभारी जेल अधीक्षक के साथ ही यहां तीन अधिकारी होम आइसोलेट हो गए हैं।

इस बीच यहां प्रभारी महिला अधिकारी के भरोसे जेल संचालित हो रहा है। केंद्रीय जेल में बीते 19 मार्च को कोरोना संक्रमित कैदी की मौत हो गई। हालाकि, उसे कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान प्रभारी जेल अधीक्षक आरआर राय कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके बाद से वे होम आइसोलेशन में हैं।

इस दौरान उनकी जगह सहायक जेल अधीक्षक एसके वाजपेयी प्रभार पर रहे। इस बीच उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित हो गई। लिहाजा, उन्होंने भी अपना आरटीपीसीआर जांच कराया है।

इसके साथ ही होमआइसोलेट हो गए हैं। इससे पहले सहायक जेलर डेविड भी छुट्टी पर चल रहे हैं। इसके चलते जेल में अब काम करने वाले अधिकारियों का टोटा हो गया। जेल मंे पदस्थ तीन अधिकारियों के होम आइसोलेट होने के बाद महिला सहायक जेल अधीक्षक कोकिला वर्मा एक मात्र अधिकारी हैं, जो जेल में काम कर रही हैं।

इधर, कोरोना के तेजी से बढ़ते प्रकोप को देखते हुए केंद्रीय जेेल में ज्यादा एहतियात बरतने की आवश्यकता है। हालाकि जेल प्रबंधन ने सतर्कता बरतते हुए कैदियों को उनके स्वजन समेत अन्य लोगों से मुलाकात बंद करा दिया है।

वहीं जेल में आने वाले विचाराधीन बंदियों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। इसी तरह कैदियों के बीमार होने की स्थिति में भी आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था की गई है।

सभी तरह की सुरक्षा के बाद भी जेल में कैदियों की क्षमता इतनी अधिक है कि यहां कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद स्थिति संभालना मुश्किल हो जाएगा।

जेल प्रबंधन ने कैदियों को शारीरिक दूरी व मास्क लगाने संबंधी नियमों का पालन करने की हिदायत दी है। इस दौरान कोरोना के लक्षण वाले कैदियों को स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिए भी कहा गया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button