छत्तीसगढ़

सरगुजा : खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने कोविड 19 हॉस्पिटल को दिए कई कोविड उपचार उपकरण

सीतापुर। कोरोना संकटकाल में लोगो को कोरोना महामारी के प्रकोप से बचाने क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश के कद्दावर खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने एक बार फिर दरियादिली दिखाते हुए कोविड 19 हॉस्पिटल उपचार हेतु नए उपकरण उपलब्ध कराये है।

खाद्यमंत्री ने सौगात के रूप में कोविड 19 हॉस्पिटल को 2 नग वेंटिलेटर 4 नग कूलर 1 नग ऑटोमेटिक जनरेटर सहित 2 नग व्हील चेयर एवं दो नग स्ट्रेचर उपलब्ध कराया है।स्वास्थ्य विभाग में आमूल चूल परिवर्तन को लेकर गंभीर खाद्यमंत्री द्वारा किया गया यह सहयोग कोरोना संकट के इस दौर में क्षेत्रवासियों के लिए वरदान साबित होगा।कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी के उपचार हेतु पूर्व में खाद्यमंत्री द्वारा उपलब्ध कराए गए उपचार उपकरण के अलावा 2 नग वेंटिलेटर एवं 1 नग ऑटोमेटिक जनरेटर की सौगात मिलने से कोविड 19 हॉस्पिटल में उपचार की क्षमता बढ़ेगी।जिसका सीधा लाभ कोरोना संक्रमण से ग्रसित उन मरीजो को मिलेगा जो इलाज के अभाव में दर-दर को ठोकरे खाने को मजबूर थे।खाद्यमंत्री द्वारा भेजे गए चिकित्सा उपकरण एवं कूलर का स्वागत करते हुए काँग्रेसियों ने कहा कि खाद्यमंत्री क्षेत्रीय विधायक होने के नाते अपने क्षेत्र के प्रति अपनी जबाबदारी का कुशलतापूर्वक निर्वहन कर रहे है।

उन्होंने खाद्यमंत्री का आभार जताते हुये कहा कि इनके अथक प्रयासों से कोरोना संकटकाल में लोगो को कोरोना के इलाज हेतु बेहतर सुविधा मिलेगा।खाद्यमंत्री बारीकी से क्षेत्र पर नजर जमाये हुये है और जो भी कमियां है उसे तत्काल पूरा करा रहे हैं।एक दिन ऐसा भी आयेगा की हम सभी खाद्यमंत्री से कोरोना
विदित हो कि कोरोना संकटकाल में बढ़ते संक्रमण को देखते हुये क्षेत्रीय विधायक एवं खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 10 बेड़ वाला कोविड 19 हॉस्पिटल की पात्रता दिलाई थी।

खाद्यमंत्री ने प्रथम चरण में कोरोना संक्रमित मरीजो के उपचार हेतु कोविड 19 हॉस्पिटल में मल्टीपारा मॉनिटर,इंफ्यूजिअन पंप, ईसीजी मशीन,ऑक्सीजन सिलेंडर एवं कंसेंट्रेटर,डिजिटल एचबी मशीन थर्मल स्कैनर प्लस ऑक्सिमिटर डिजिटल थर्मामीटर सहित अन्य चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराया था।

दूसरे चरण में खाद्यमंत्री ने क्षेत्र की जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए एक बार फिर दरियादिली दिखाई और कोविड 19 हॉस्पिटल को बड़ी सौगात देते हुये 2 नग जीवन रक्षक वेंटिलेटर,बिजली गुल होने पर वेंटिलेटर को सपोर्ट के लिए एक नग ऑटोमैटिक जनरेटर,4 नग कूलर सहित 2 नग स्ट्रेचर एवं दो नग व्हील चेयर प्रदान किया है।खाद्यमंत्री के इस सहयोग से जहाँ कोविड 19 हॉस्पिटल में उपचार की क्षमता बढ़ेगी वही कोरोना से संक्रमित मरीजो का बेहतर उपचार हो सकेगा उन्हें दर-दर की ठोकर नही खानी पड़ेगी।

इस मौके पर मंत्री प्रतिनिधि गणेश सोनी संदीप गुप्ता बदरुद्दीन इराकी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमदान कुजूर उपाध्यक्ष परमेश्वर गुप्ता एल्डरमैन रामप्रताप गोयल मनीष गुप्ता बॉबी बाधवा डॉ नीरज कुशवाहा आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button