राजधानी में कोविड मरीजों के कितने बेड है खाली, ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर ले सकेंगे जानकारी
रायपुर।छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इस समय कोविड के मरीजों के लिए 779 आक्सीजन युक्त बैड खाली है। यह स्थिति 29 अप्रैल को दोपहर करीब एक बजे की है। रायपुर में पं जवाहर लाल नेहरु मेडिकल काॅलेज,एम्स सहित कुल 107 अस्पतालों में कोविड मरीजों का इलाज किया जा रहा। इसमें शासकीय,केंद्रीय, निजी क्षेत्र सहित स्थानीय निकायों द्वारा तैयार किए गए अस्पताल भी शामिल है। राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के सभी 28 जिलों में जहां कोविड का इलाज चल रहा है,वहां की जानकारी आनलाइन रखी है। यहां आप छत्तीसगढ़ के किसी भी जिले में अस्पतालों की स्थिति के बारे में पुख्ता जानकारी ले सकते हैं।
ये है खास आग्रह –
इंटरनेट यूजर युवाओं से विशेष आग्रह है कि आनलाइन पोर्टल पर जाकर अपने जिले की स्थिति नियमित रूप से देखते रहें। मिलने वाली जानकारी ग्राम, ब्लाक,जिले में अपने संबंधितों को भेजें। ध्यान रहे, जानकारी के संग्रह में कोई गलती न हो। किसी को भी कोई जानकारी भेजने से पहले खुद संतुष्ट हो या किसी अन्य से क्रास चेक करवा कर ही जारी करे। आशा है आपका यह प्रयास आपसे ही संंबंधित कई लोगो के लिए मददगार साबित होगा।