रोजाना घर घर जाकर जरुरतमंदो को नि:शुल्क सब्जी वितरण कर रहे राजू रिक्शा वाला
राजनांदगांव। किसी की मदद करने के लिए आपके पास पैसा ही हो यह जरूरी नहीं, मदद करने का जज्बा भी होना चाहिए। ऐसे ही मामला राजनांदगांव में देखने को मिला है दरअसल जिले के राजीव नगर निवासी राजू यादव पेशे से रिक्शा चालक है।
राजू वार्ड में रोजाना घूम-घूम कर जरूरतमंदों को चिन्हाकित कर निःशुल्क सब्जी वितरण कर लॉकडाउन में सहयोग कर रहा है, जबकि उनके घर की रोजी रोटी रोज कमाने और खाने जैसी है। जब उससे इस पहल के बारे में बात की तो उसका कहना था कि मुझे एक लंबा अरसा गुजर गया इस मोहल्ले में रहते हुए।
मुझे किसी ने प्रेरित नहीं किया, लेकिन मुझे ऐसा लगा की कई लोगों की जरूरत उससे कहीं ज्यादा है। इसलिए मैं अपनी हैसियत के अनुसार जो सही समझ आता है, हरी सब्जियां बाजार से लाकर उनके घरों में पहुँचा देता हूँ। ऐसा करने से मुझे अच्छा लगता है। राजू की भावनाओं को देखते हुए।
वार्ड पार्षद ऋषि शास्त्री ने राजू के जज्बे को सलाम किया साथ ही नूतन वस्त्र भेट कर वार्ड पार्षद ऋषि शास्त्री ने राजू रिक्शा वाले के जज्बे को सलाम करते हुए सम्मान किया।