बलौदाबाजार की विधायक महोदया की पीएम और सीएम से मांग, पत्रकारों का हो बीमा और मिले मुआवजा
बलौदाबाजार। अक्सर अपने ट्वीट को लेकर सुर्ख़ियों में रहने वाली कसडोल विधायक शकुंतला साहू ने मीडियाकर्मियों के हित में एक ट्वीट किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मीडियाकर्मियों के बीमा और मृत अवस्था में उनके परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की है।
ट्वीट में उन्होंने कहा है, मीडियाकर्मी भी कोरोना योद्धा है जो अपनी जान जोखिम में डालकर जनता तक निर्भीक और निष्पक्ष समाचार पहुँचाते हैं। प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी से माँग है कि प्रदेश के सभी पत्रकारों का सरकार बीमा करवाए। कोरोना से मृत्यु कि स्थिति में मृत पत्रकार के परिवार को मुआवज़ा दिया जाए।
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा है कि मैं केन्द्र सरकार और राज्य सरकार से मांग करती हूं कि इस विपरीत परिस्थिति में अपनी जान को जोखिम में डालकर पत्रकारों ने जन जन तक सही खबर पहुंचने का काम किया है। इसलिए #COVID19 की वैक्सीनेशन में फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स की तर्ज पर प्रदेश के सभी पत्रकार बंधुओं को पहली तरजीह दी जाएं।
बताते चलें कि रोजाना प्रदेश में दो से तीन पत्रकारों की मौत की खबर मीडियाकर्मियों को डराने लगी है, शुक्रवार को ही देश के जाने-माने पत्रकार रोहित सरदाना का निधन हो गया है, इससे मीडिया के साथियों में शोक की लहर है।