राहत भरी खबर : आज से कांकेर और महासमुंद में आरटीपीसीआर जांच की सुविधा
रायपुर। कोरोना के प्रकोप को देखते हुए सरकार भी व्यवस्थाओं में जुटी है। इसी क्रम में राज्य सरकार दो जिलों कांकेर और महासमुंद मेंं शुक्रवार से आरटीपीसीआर जांच की सुविधा शुरू कर रही है। इन दोनों प्रयोगशालाओं में प्रतिदिन 650 सेंपल की जांच हो सकेगी। नई लैब शुरू होने से मरीजों की जांच रिपोर्ट जल्द आ सकेगी।
इसके अलावा बाकी लैब पर पड़ रहा भार भी कम होने की उम्मीद की जा सकती है। बता दें कि कोरोना की शुस्र्आत में प्रदेश में आरटीपीसीआर जांच की सुविधा नहीं थी और नमूनों को जांच के लिए पुणे भेजा जाता था। लेकिन अब प्रदेश में नौ लैब हो जाएंगी। दोनों नई लैब का शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पूर्वाह्न 11 बजे करेंगे।
कांकेर में तैयार प्रयोगशाला में हर रोज 300 नमूनों की जांच हो सकेगी जबकि महासमुंद में 350 नमूने जांचे जा सकेंगे। जरूरत पड़ने पर दोनों लैब में नमूनों के परीक्षण की क्षमता को बढ़ाया जाएगा। अभी प्रदेश में 50 से 60 हजार जांच हर रोज हो रही हैं। इनमें 40 फीसदी तक जांचें आरटीपीसीआर के जरिए होती हैं।
आरटीपीसीआर जांच बाकी जांच से ज्यादा कारगर मानी जाती है। इसमें सैंपल से पहले आरएनए (रिवोस न्यूक्लिक एसिड) निकाला जाता है। फिर इस आरएनए में वायरस की जांच की जाती है। गहन और गूढ़ जांच होने के चलते इस जांच के लिए स्वास्थ्य कर्मियों का विशेष रूप से प्रशिक्षित होना जरूरी है।
फिलहाल प्रदेश में आरटीपीसीआर जांच की सुविधा रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, जगदलपुर, रायगढ़, अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध है। रायपुर एम्स में भी आरटीपीसीआर जांच की सुविधा है। कोरिया और कोरबा में भी अगले महीने प्रयोगशाला शुरू होने की उम्मीद है।