साहू समाज द्वारा कोविड केयर सेंटर बागबाहरा में किया 200 एंटीबायोटिक इंजेक्शन का सहयोग
महासमुंद। साहू समाज ने कोविड केयर सेंटर बागबाहरा में लगभग 2 लाख तक के सहयोग का बीड़ा उठाया है उसी क्रम में चौथे चरण में भर्ती मरीजों के लिए एंटीबायोटिक इंजेक्शन का सहयोग किया गया। सामाजिक पदाधिकारी लगातार स्वस्थ विभाग के संपर्क में है उन्होंने आश्वस्त किया था कि जिस प्रकार का भी जरूरी सहयोग बने वो करने को तैयार है। इसी कड़ी में कोविड केयर सेंटर में ड्यूटी कर रहे डॉक्टरों से चर्चा किया जिसमें उन्होंने बताया कि एंटीबायोटिक इंजेक्शन वर्तमान में भर्ती सभी मरीजो के लिए आवश्यक है। इस इंजेक्शन से भर्ती मरीजों में रिकवरी अच्छा देखने को मिल रहा है। मरीज के परिजन इंजेक्शन के लिए इधर उधर भटकते है और मिल भी नही पता, कुछ मरीजो के परिजन यह इंजेक्शन दिलाने में सक्षम भी नही थे।
इन्ही सब परेशानियों को देखते हुए समाज के पदाधिकारियों ने यह इंजेक्शन दिलाने का निर्णय लिया और 200 नग इंजेक्शन कोविड केयर सेंटर के लिए SDM कार्यालय पहुचकर प्रदान किया।
साहू समाज समय समय पर इस प्रकार का सहयोग आगे भी करता रहेगा ताकि इस विपत्तिकाल मे किसी भी मरीज को कोई परेशानी न हो,
अनुविभागिय दंडाधिकारी , तहसीलदार , नगर पालिका अधिकारी एवं इंजीनियर शशि प्रताप सिंह की मौजूदगी में समाज की ओर से साहू समाज नगर सचिव भाविक शार्वा ने यह इंजेक्शन से भरा किट प्रदान किया।