बालोद के कन्टेनमेंट जोन में ही एक महीने से है हैंडपम्प खराब
बालोद। जिले के डोंडी ब्लॉक के ग्राम दिगवाड़ी को इस वक़्त प्रशासन ने कन्टेनमेंट जोन घोषित किया है। ऐसे में के एक माह से इलाके का हैंडपंप खराब पड़ा हुआ है। इस वजह से पानी की विकराल समस्या से ग्रामीण जूझ रहे हैं।
ग्राम दिगवाड़ी में हजार की आबादी है। इस गांव में पांच हैंडपंप लगे हुए हैं। जिसमें दो हैंडपं एक माह से खराब हैं। जबकि हैंडपंपों की मरम्मत के लिए शासन द्वारा ब्लॉक स्तरों पर मेकेनिक पदस्थ किए गए हैं। जिससे हैंडपंप खराब होने पर तत्काल मरम्मत की जा सके। वहीं दूसरी ओर ग्रामीण लोग हैंडपंप की मरम्मत के लिए आवेदन देकर अवगत कराया रहे हैं। इसके बाद भी अधिकारी हैंडपंप की मरम्मत के लिए मेकेनिकों को पंचायतों में नहीं भेज रहे हैं।
ग्रामीण केसर बाई , रामकुमारी ,लुकेश्वरी, भोज बाई , सकून बाई, कमला बाई, सोहद्रा बाई ,गुलसन टेकाम ,बिसेश्वर टेकाम और अन्य ग्रामीणों ने नलों को जल्द ठीक करने की मांग की है । इस सम्बन्ध में अनुविभागीय अधिकारी ऋषिकेश तिवारी को जानकारी देने पर तत्काल हैंडपंप सुधारने की बात कही है। जबकि तोपचंद के संवाददाता ने पीएचई विभाग के एसडीओ से पानी की समस्या को अवगत कराने फोन करने पर उनके द्वारा न तो फोन रिसीव किया ।