क्राइमनेशनल/इंटरनेशनल
प्रदेश में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, करीब 20 लाख रुपए की अवैध शराब के साथ 2 कार जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
मुरैना, मध्यप्रदेश। जिला पुलिस को अवैध शराब के मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 15 से 20 लाख रुपए की अवैध शराब के साथ 2 कार जब्त किया है। एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया हैं।
जानकारी के अनुसार शराब माफिया राजस्थान की शराब लाकर मुरैना और ग्वालियर में खपाते थे। वहीं आरोपियों के बारे में सूचना मिलते ही पुलिस ने दबिश देकर अवैध शराब माफियाओं पर शिकंजा कसा है। चिन्नौनी थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि गिरफ्तारी से पहले शराब माफिया और पुलिस के बीच फायरिंग हुई थी। वहीं अब पुलिस ने एक आरोपी को दबोचकर बड़ा खुलासा किया है। पुलिस अभी आरोपी से पूछताछ कर रही है। संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही और आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है।