बिलासपुर में होम डिलीवरी के बजाय दुकान से दे रहे थे सामान, जुर्म दर्ज
बिलासपुर। कोरोना महामारी को नियंत्रण में लाने के लिए नगर निगम व पुलिस विभाग की टीम रविवार को शहर की दुकानों के अवलोकन के लिए निकली। इस दौरान शनिचरी बाजार में आधा दर्जन से ज्यादा दुकानें खुली मिलीं, जो होम डिलिवरी की आड़ में सीधे सामान बेच रहे थे।
ऐसे में गुरुकृपा ट्रेडर्स के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई है। वहीं अन्य दुकानदारों को समझाइश देती हुए अंतिम चेतावनी दी गई है।
नगर निगम को लगातार शिकायत मिल रही थी कि शनिचरी बाजार स्थित कई दुकानें रोज खुल रही हंै, जहां दुकानदार आधा शटर खोलकर सामान बेच रहे हैं। इस पर रविवार की सुबह अतिक्रमण टीम व पुलिस विभाग की टीम ने शनिचरी बाजार में दबिश दी। सड़क किनारे के साथ ही बाजार के अंदर की कई दुकानों में सामान बेचते हुए पाया गया।
अतिक्रमण शाखा ने सभी दुकानों को बंद कराते हुए अंतिम चेतावनी देते हुए साफ किया है कि अब सामान बेचते हुए पाया गया तो जुर्माने के साथ ही दुकान को सील करने की कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो कि इस दौरान बेवजह घूमने वालों को भी घर में रहने की सलाह दी गई।
सुबह जेल लाइन रोड, गोलबाजार, सिटी कोटवाली चौक, तारबाहर चौक, मुंगेली नाका चौक आदि पर टीम ने पहुंच कर खुलने वाली दुकानों का पतासाजी भी की है। उन पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान दुकानदारों को दुकान के सामने पोस्टर लगाकर दुकान बंद रहने व होम डिलीवरी के माध्यम से सामान उपलब्ध कराए जाने संबंधी नोटिस चस्पा करने की हिदायत दी गई है।