महासमुंद। महासमुंद विधायक विनोद सेवन लाल चन्द्राकर की बढ़ती लोकप्रियता को bjp के लोग पचा नही पा रहे है इस कारण कई प्रकार की बेतुकी बयान देते रहते है ये कहना है महासमुंद ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ढेलू निषाद का।
आगे उन्होंने कहा कि विधायक द्वारा अपने विधायक निधी का पैसा 2 करोड़ रुपये तथा अपने एक माह का वेतन को कोरोना में लगा रहे है जिसमे छेत्र की जनता की सेवा कर रहे जहा वेंटिलेटर की जरूरत है वहाँ बढ़ा रहे है।आक्सीजन , इंजेक्शन, ब्यवस्था करा रहे है ग्रामीण छेत्रो में जरूरत के हिसाब सुविधा बढ़ा रहे है तो bjp के लोगो को क्यों तकलिफ हो रही है ।
इस महामारी में तो उन लोगो को भी राजनीति करने के बजाय सहयोग करना चाहिये, जब जब सहयोग करना होता है तो प्रधानमंन्त्री राहत कोस में फंड जमा करते है और और सवाल उठना हो तो कांग्रेस के विधायक और मुख्य मंत्री भूपेश बघेल के ऊपर सवाल करते है प्रधान मंत्री को क्यों नही बोलते की हमारे राज्य में फ्री में लोगो को वेक्सीन लगे इस महामारी से निपटने के लिये अच्छी फंड दे ।
18 प्लस का टीकाकरण के लिए केंद्र सरकार अगर वेक्सीन मुहैया करती तो क्या राज्य सरकार उसे नही लगवाती, शुक्र करें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जो अपनी जनता के लिये वेक्सीन ब्यवस्था करवा रहे है और टिका लगवा रहे है।
आगे बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुये कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के लोग संसद ,पूर्व विधायक ,और जन प्रतिनिघि लोग जो राज्य सरकार को इस महामारी से निपटने के लिए सहयोग करे और अगर सही नहीं कर सकते तो अनाप शनाप बयान बाजी न करें।
हमारे महासमुंद विधायक विनोद सेवन लाल चन्द्राकर के पहल से आज ऑक्सीजन कस्ट्रेटर मसीन की संख्या 34 तक पहुच गई है और हॉस्पिटल की जरूरत के हिसाब से तत्काल ब्यवस्था करा रहे है।
भारतीय जनता पार्टी की राज्य में 15 साल सरकार रही वही अगर स्वास्थ ब्यवस्था को ठीक किया रहता तो आज ये दिन नही देखना पड़ता, हमारे लोग नही मरते आज इस महामारी में सहयोग करने के बजाय फालतू बेतुके बयान बाजी कर रहे है ये अच्छी बात नही है, जनता भली भांति समझती है।