नाईट कर्फ्यू के साथ लॉकडाउन में पुलिस की तैयारी, बेवहज घूमने वालों की नहीं चलेगी मनमानी
धमतरी। पुलिस ने पुनः लॉक डाउन को लेकर खास तैयारी कर ली है क्योंकि इस बार नाइट कर्फ्यू के साथ लॉक डाउन लगाया गया है। ज्ञात हो कि जिले में लॉक डाउन 26 अप्रैल तक था फिर 05 मई तक हुआ अब इसे बढ़ाकर 15 मई तक कर दिया गया है। मगर इस बार नाइट कर्फ्यू भी इस लॉक डाउन में शामिल है। लिहाजा पुलिस को इसमें खास नजर रखनी होगी और बेवजह घूमने फिरने वालों को सबक सिखाना होगा।
इस सम्बंध में एएसपी मनीषा ठाकुर ने बताया कि पुलिस लॉक डाउन का पालन पूर्व से करा रही है। इस लॉक डाउन में भी पुलिस जवानों की निर्धारित जगहों पर ड्यूटी लगाई जायेगी, फिक्स पॉइंट बनाये जायेंगे, पेट्रोलिंग वाहने बाइक में सवार पुलिसकर्मी वार्डो का गश्त करेंगे, अनावश्यक घूमने वालों पर कार्यवाही की जायेगी। लोगों से पुनः अपील है कि लोग जिला और पुलिस प्रशासन के नियमों का पालन कर कोविड महामारी से लड़ने में सहयोग करें। घर में रह कर अपना व अपने परिवार की हिफाजत करें।