छत्तीसगढ़ में मिला कोरोना का नया स्ट्रेन, हैदराबाद से लौटे युवक की क्वारंटीन सेंटर में मौत
जगदलपुर। पूरा देश कोविड-19 की महामारी से जूझ रहा। इसकी दूसरी लहर से और ज्यादा लोग संक्रमित हो रहे हैं एवं मौतें भी हो रही हैं। इस भयावह स्थिति से अभी छुटकारा मिला नहीं की कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन देखने को मिला जो कि नार्मल वायरस से 15 गुना ज्यादा खतरनाक है। दरअसल जगदलपुर में डेंगगुड़ापारा के रहने वाले 35 साल के युवक की आइसोलेशन सेंटर में कोरोना के नए स्ट्रेन से मौत के बाद हड़कंप मच गया।
लोहंडीगुड़ा बीएमओ ने टेलीफोन पर स्वास्थ्य महकमे के वरिष्ठ अफसरों को इस बारे में जानकारी दी। बताया जा रहा है कि हैदराबाद से लौटे युवक को क्वारंटीन किया गया था। युवक की 4 मई की तड़के मौत हो गई।
युवक की मौत के बाद जब उसकी जांच की गई तो वह कोरोना पॉजिटिव मिला। हेल्थ अफसरों की चिंता का सबब यह नहीं था कि मृतक कोविड पॉजिटिव है, बल्कि उसमें पाए गए आंध्र म्यूटेंट ने सभी को झकझोर दिया। आंध्र स्ट्रेन आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में काफी तेजी से फैल रहा है। इसका असर अब बस्तर तक पहुंच चुका है।