रायपुर में कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए गठित की ‘देर ना हो जाए’ संस्था
रायपुर। भारत में दिनप्रतिदिन बढ़ते कैंसर मरीज़ों की संख्या को देखते हुए आम लोगों को इस बीमारी से बचने और इलाज में देरी न करने के लिए जागरूक किया जाएगा। इसके लिए ‘देर न हो जाए’ संस्था का गठन किया गया हैै। इस संस्था के माध्यम से राजधानी समेत प्रदेशभर में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। संस्था की अध्यक्ष शीलू लूनिया को बनाया गया है। इसके संयोजक मुकेश शाह एवं रानू लाल लूनिया हैं।
विशेष कर महिलाओं में इसका असर ज्यादा देखा जा रहा है। इसके अलावा पुरुषों में भी कैंसर के मरीज़ों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। लोग कई बार जानकारी के अभाव में कैंसर के लक्षण को नहीं समझ पाते तथा इसका परीक्षण नहीं कराते। जब तकलीफ थोड़ी बढ़ती है तब परीक्षण कराते हैं, किंतु तब तक कैंसर बीमारी पैर पसार चुकी होती है।
यदि बिना देर किए इसके लक्षण महसूस होने पर परीक्षण कराया जाए और इलाज शुरु कर दिया जाए तो इस गंभीर बीमारी से बचने वालों की दर बढ़ सकती है। इसको ध्यान में रखते हुए संस्था देर ना हो जाए का गठन किया गया है। संस्था द्वारा कैंसर के प्रति जागरूकता के लिए समय समय पर विशेषज्ञ चिकित्सकों तथा परामर्शदाताओं के मार्गदर्शन में परामर्श शिविर निश्शुल्क आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा समय समय पर कैंसर पीडितों से बातचीत कर उनके मन से बीमारी का डर दूर करने काउंसिलिंग भी की जाएगी।