नेशनल/इंटरनेशनल

अभिनेता सैफ अली खान पर अटैक करने वाले संदिग्ध आरोपी को दुर्ग से मुंबई ले जाएगी पुलिस…

Saif ali khan attack case: आपको बता दे की 2 दिन पहले सैफ अली खान को संदिग्ध आरोपी के द्वारा चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था उसके बाद सैफ अली खान का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है, मुंबई क्राइम ब्रांच के द्वारा फोटो सर्कुलर जारी किया था।

वहीं मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमें सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध आरोपी की पहचान की गई थी उसके आधार पर सभी जगह फोटो सर्कुलर किया गया था इसके बाद सीसीटीवी फुटेज पर संदिग्ध मुंबई से ट्रेन चलकर कोलकाता की ओर निकलते हुए सीसीटीवी फुटेज में सामने आया उसके बाद जीआरपी पुलिस ने इसे ज्ञानेश्वरी से पड़ा है उसके बाद हमें सूचना दिए हमारे द्वारा इस मुंबई ले जाया जा रहा है वहीं इसकी पूछताछ की जाएगी अब तक यह संदिग्ध ही माना जा रहा है। वहीं दो दिन पहले सैफ अली खान पर एक संदिग्ध व्यक्ति ने चाकू से हमला किया था, जिससे अभिनेता गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना के तुरंत बाद सैफ को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत में सुधार हो रहा है। इस हमले ने पूरे बॉलीवुड और उनके प्रशंसकों के बीच चिंता बढ़ा दी थी,मुंबई क्राइम ब्रांच ने हमलावर को पकड़ने के लिए व्यापक प्रयास किए। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान की गई। फुटेज में आरोपी को मुंबई से ट्रेन के जरिए कोलकाता की ओर जाते हुए देखा गया था। इसके बाद मुंबई क्राइम ब्रांच ने आरोपी की तस्वीरें जारी कर सभी रेलवे स्टेशनों और संबंधित सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button