किसानों के लिए राहत की खबर : राजधानी में कल राजीव गांधी किसान न्याय योजना को लेकर मंत्री ने बुलाई उप समिति की बैठक
रायपुर। खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में दिसंबर में हुई धान खरीदी के चार महीने बाद अब ऐसा लग रहा है कि जल्द राजीव गाँधी किसान न्याय योजना की राशि किसानों को दी जाएगी। कृषि मंत्री ने 7 मई को इसके लिए दोपहर 3 बजे उप समिति की बैठक बुलाई है।
इस बैठक में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों को फसल उत्पादकता प्रोत्साहन आदान सहायता दिए जाने के संबंध में कृषि विभाग के प्रस्ताव पर चर्चा होगी। बैठक में शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम , वन मंत्री मोहम्मद अकबर और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत शामिल होंगे।
बैठक के बाद किसानों को सरकार की ओर से दी जाने वाली राशि को लेकर सरकार कोई फैसला ले सकती है। फिलहाल यह राशि एक मुश्त मिलेगी या फिर पिछले बार की तरह चार किश्तों में दी जाएगी। इसके संकेत नहीं मिले है। शुक्रवार को उप समिति की बैठक बुलाने से किसानों में एक बार फिर ख़ुशी उमड़ पड़ी है।