राजनांदगांव के उपजेल में कोरोना का प्रकोप, कैदियों का उपचार जारी
राजनांदगांव/खैरागढ़। विगत दिनों विचाराधीन बंदियों व कैदियों में कोरोना संक्रमण की जानकारी लगातार मिल रही थी। इसी दौरान कैदी नुकुल निषाद निवासी मुढ़ीपार थाना गातापार की संक्रमण से मौत हो गई थी ।
गुरुवार को अनुविभागीय दंडाधिकारी निष्ठा पाण्डे तिवारी, जी.सी.पति, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर विवेक बिसेन,मेडिकल ऑफिसर पंकज वैष्णव व अन्य अधिकारियों ने कोविड नियमों का पालन करते हुए उप जेल पहुंचे। जेलर रेणु ध्रुव की उपस्थिति में अलग-अलग दो बैरक में रखे गए कोरोना संक्रमित बंदियों से मुलाकात व मेडिकल ऑफिसर द्वारा उनका हाल पूछा।
वहीँ उन सभी बंदियों को कोविड नियमों का पालन करने की समझाइश भी दी गई। एसडीएम द्वारा पूरे परिसर में साफ-सफाई व सैनिटाइजेशन करने कहा गया।उल्लेखनीय है कि 19 बंदी उपचार के लिए पेंड्री स्थित मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती हैं वहीं 58 कैदियों के इलाज उपजेल सलोनी में जारी है।