जि. पं. सभापति राजू शर्मा द्वारा ग्रेविटी स्पंज आइरन के सहयोग बांटे विभिन्न कोरोना सुरक्षा सामग्री
तिल्दा नेवरा। ग्राम चांपा मे जिला पंचायत सभापति राजू शर्मा द्वारा ग्रेविटी स्पंज आइरन के सहयोग से 50 शीशी सेनेटाइजर, 1500 मास्क व ओक्सीमीटर प्रदान किया गया, और गाव मे करोना महामारी के संबंध मे जागरूकता अभियान चलाया गया, लोगो को मास्क पहनने को लेकर कड़ाई से पालन करने की सलाह दी गई और ओक्सीमीटर से लगातार ऑक्सीज़न लेवल 94 से कम आने पर तुरंत स्वास्थ कार्यकर्ता व अस्पताल से संपर्क करने को कहा, और कहा की ये करोना बीमारी जागरूकता से ही खतम होगी, और इससे डरने और घबराने की आवश्यकता नहीं है, इस अवसर पर ग्राम चांपा के सरपंच अश्वनी ध्रुव, उपसरपंच रामकुमार वर्मा, दामिनी वर्मा पंच, रमेश वर्मा सोसाइटी अध्यक्ष, सोनचंद बारले नहर अध्यक्ष, सुंदरलाल यादव पंच, देवचरण वर्मा पूर्व उपसरपंच, नंदकुमार यादव, विजय बारले पंच, अशोक पाटिल, संतराम वर्मा, लक्ष्मीनारायण वर्मा, उमा वर्मा मितानिन, जयंती वर्मा मितानिन, कामिनी वर्मा मितानिन, सिताबई वर्मा मितानिन, निलेश्वरी वर्मा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,गुलबबाई वर्मा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, साक्षी वर्मा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे।