सांसद सुनील सोनी द्वारा आरंग क्षेत्र को मिला 01 एम्बुलेंस एवं 25 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन की सुविधा
आरंग। रायपुर लोकसभा सासंद सुनील कुमार सोनी ने आरंग स्थित नवीन विश्राम गृह मे आरंग ब्लाक के सभी प्रमुख अधिकारियो के साथ कोविड-19 संबंधी रोकथाम टीकाकरण ईलाज व्यवस्थाओ बेड आक्सीजन,मेडिकल स्टाफ , जागरुकता संबंधी विभिन्न विषयों पर चर्चा की । साथ ही महत्वपूर्ण सुझाव भी दिये ताकि क्षेत्र महामारी की तीसरी लहर से सुरक्षित रहे । उन्होने मानवीय मूल्यों को प्राथमिकता हेतु प्रयास पर जोर देते हुए कहा कि हम सभी आम जनता को अपना परिवार मानकर इस आपदा मे लोगो की मदद करे । उन्होंने अधिकारियों को 24 घंटे फोन चालू रखने , सभी प्रकार की आवश्यक सेवाओ के क्रियांवयन की लगातार समीक्षा करते रहने के निर्देश दिए।उन्होंने होम आइसोलेशन ,क्वारंटीन सेटरो के बेहतर उपयोग करने तथा जिनका कोरोना जांच हुआ है और रिपोर्ट आने मे विलंब हो तो उन्हे परिस्थितियों के अनुसार क्वारंटीन कराना सुनिश्चित किया जाए , कोरोना कीट, जांच, वेक्सीनेशन को लेकर लोगो मे जागरुकता, बेहतर स्वास्थय सुविधाओं के विस्तार पर बहुत ही बारिकी से विषयों को स्पष्ट करते हुए सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया।
सांसद सोनी ने केंद्र सरकार द्वारा नि:शुक्ल प्रदान किये जा रहे 2 माह के राशन के वितरण के सरलीकरण का सुझाव भी दिया और सुनिश्चित करने कहा की सभी लाभार्थियों तक यह पहुंचे। तत्पश्चात उन्होने अपनी सासंद निधि से 25 आक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन तथा एक एंबुलेंस आरंग क्षेत्र की जनता को समर्पित किया और कहा कि यह एंबुलेंस और आक्सीजन कंस्नट्रेटर मशीन क्षेत्र के लोगो के लिए उनका एक प्रयास है जिससे लोगो को सही समय मे उपचार मिल सके साथ ही उन्होने इसके बेहतर संचालन के लिए भी निर्देशित किया। इस पूरी बैठक मे सासंद सोनी साथ पूर्व विधायक संजय ढीढी ,एसडीएम आरंग विनायक शर्मा, तहसीलदार आरंग नरेंद्र बंजारा, सीएमओ सौरभ शर्मा, स्वास्थ्य विभाग से डॉ जी पी चंद्राकर पुलिस विभाग से एस आई टी आर साहू तथा आरंग समोदा मंदिर हसौद के मंडल अध्यक्ष अभिषेक राजा तम्बोली लखन साहू कृष्णा वर्मा, सालिक साहू, ध्रुवकुमार मिर्धा , कुलेश्वर बैस राजेश साहू सुशील जलक्षत्री उपस्थित रहे।