रायपुर। राजधानी में करोड़ों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। बता दें कि शातिर ठग ने बिल्डर बनकर केनरा बैंक से 3 करोेड़ 60 लाख 41 हजार रुपए की ठगी की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी ने फर्जी चेक लगाकर बैंक के रायपुर शाखा से 3 करोड़ 60 लाख 41 हजार रुपए निकाले हैं।
इसके बाद वह फरार हो गया। बैंक ने जब चेक की राशि लेने बिहार के संबंधित सरकारी विभाग से संपर्क किया तब असलियत का खुलासा हुआ। बैंक वालों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक नागपुर के वर्धा रोड राजीव नगर निवासी सुभाष हरिश्चंद्र काली ने 8 मार्च को टाटीबंध स्थित केनरा बैंक में चालू खाता खुलवाया। खाता खुलवाते समय उसने स्वयं को विष्णु लक्ष्मी डेवलपर्स एंड बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड का प्रोपराइटर बताया था। साथ ही उसी फर्म के नाम पर खाता खोला था।
आरोपी ने सात चेक लगाकर कुल रकम का आहरण किया है। दरअसल ठग ने बिहार रोड कार्पोरेशन लिमिटेड का चेक लगाया था। जबकि वह चेक उनके चेकबुक में ही नहीं था। इसके बाद खुलासा हुआ कि ठग महाराष्ट्र का रहने वाला है।