
बलौदाबाजार/श्रीराम चौहान। आम आदमी पार्टी के संयुक्त प्रदेश सचिव संतोष यदु ने जानकारी देते हुए बताया कि बलौदाबाजार जिले के सफाई कर्मचारी छत्तीसगढ़ स्वच्छता दिदी महिला पुरूष महासंघ के बैनर तले तिन दिवसीय धरना प्रदर्शन कर नगर में रैली निकाला जिनकी माँगो को जायज बताते हुए आम आदमी पार्टी पदाधिकारीयो ने समर्थन पत्र सौपते हुए भुपेश सरकार पर जमकर बरसे । आप नेता संतोष यदु ने भाजपा कांग्रेस दोनों को धोखेबाज बताया जो जनता को चुनावी घोषणा पत्र में झुठे वादे कर ठगने का काम करती हैं जिसके कारण आज हमारी माताओ बहनो तथा युवा बुजुर्गो को बरसते पानी में अपनी माँगो के लिए संघर्ष करना पड़ रहा हैं दोनों पार्टियो ने छत्तीसगढ़ को न केवल लुटा आमजन को ठगने का काम किया जल्द दोनों पार्टियो को चुनाव में सबक सिखाएगी । केजरीवाल अच्छा कार्य कर रहे हैं जो वादा करते हैं उसे निभाते हैं छत्तीसगढ़ की जनता आप पर भरोषा करते हुए एक मौका देगी । आप की सरकार बनते ही सभी सफाई कर्मचारियो को नियमित करेंगे । समर्थन देने वालो में आप के संयुक्त प्रदेश सचिव संतोष यदु , जिलाध्यक्ष जगन्नाथ महिलांग , युवा जिलाध्यक्ष भुवनश्वर डहरिया , सागर रात्रे एससी जिलाध्यक्ष , विजय बांधे युवा जिला उपाध्यक्ष, एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।