राजधानी में टीकाकरण के लिए केंद्रों पर उमड़ी भीड़, जानें किन केंद्रों पर लग रहा टीका
रायपुर। तीसरे चरण के टीकाकरण अभियान के तहत 18 साल से अधिक आयु के लोगों के लिए आज से फिर वैक्सीनेशन शुरू कर दिया गया है। इसके चलते रायपुर में सुबह छह बजे से कोरोना टीका लगाने के लिए केन्द्रों पर भीड़ उमड़ी पड़ी। केन्द्रों पर भीड़ के आने का सिलसिला जारी है| यहां प्रशासनिक अधिकारी और नगर निगम के अपर आयुक्त पुलक भट्टाचार्य पंडित दीनदयाल आडिटोरियम में कमान संभाले हैं| यहां कैम्पस में लंबी कतारें लगी हुई हैं।
छत्तीसगढ शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से प्राप्त दिशा-निर्देश के अनुसार 8 मई से 18-44 आयु वर्ग के व्यक्तियों के लिए शासकीय व्यवस्था के तहत अंत्योदय, बीपीएल तथा एपीएल श्रेणी के हितग्राहियों को एक तिहाई के अनुपात में समान प्राथमिकता देते हुए कोविड-19 टीकाकरण कार्य कराया जाएगा। इसके लिए रायपुर जिले में आठ केन्द्र बनाए गए है, जिनमें अंत्योदय, बीपीएल तथा एपीएल श्रेणी के हितग्राहियों के लिए तीन पृथक काउंटर सत्र की व्यवस्था रहेगी।
यहां बनाए गए टीकाकरण केन्द्र
टीकाकरण केंद्र रायपुर नगर निगम में तीन, नगर निगम बिरगांव में एक तथा सभी विकासखंडों में 1-1 बनाए गए हैं। रायपुर शहर में ये केंद्र है- सांस्कृतिक भवन चंगोराभाठा, पं. दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (बीटीआई) परिसर अभ्यास पूर्व मा. एवं प्रा. शाला शंकरनगर। बिरगांव नगर निगम क्षेत्र में अडवानी आलिकान उच्चतर माध्यमिक शाला बीरगांव में केंद्र बनाया गया है।
इसी तरह दाऊ पोषण लाल चंद्रवंशी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसतराई धरसींवा, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अभनपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, आरंग और संस्कृतिक भवन, वार्ड कमांक 18, तिल्दा में केन्द्र बनाया गया है। यहां सुबह आठ बजे से पंजीयन किया गया और नौ बजे से टीकाकरण शुरू किया गया।