प्रदेश में आज टीकाकरण से युवा वर्ग में दिखा उत्साह, बड़ी संख्या में टीकाकरण के लिए पहुंच रहे लोग
धमतरी। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी वर्गों के युवाओं को कोविड टीका लगाया जा रहा है। पूर्व में 1 मई से शासन ने अति गरीब वर्ग अंत्योदय कार्डधारियो को टीकाकरण के लिए पहली प्राथमिकता दी थी। लेकिन इस दौर में टीकाकरण को लेकर कही उत्साह नजर नहीं आया। इस दौर में जिस वर्ग को प्राथमिकता मिली हुई थी उस वर्ग के लोग में ज्यादा उत्साह नही देखा गया साथ ही वैक्सीनेशन सेंटर तक पहुंचने वालों की संख्या कम नजर आई है। हालांकि जिला प्रशासन की पूरी टीम ने अंत्योदय कार्डधारियों को टीकाकरण केंद्रों तक पहुंचाने के लिए जागरूकता अभियान के साथ-साथ गांव-गांव बैठकें भी की थी।
इसके बाद भी लोगों में जागरूकता नहीं आई, जिससे टीकाकरण केंद्रों में सुबह से शाम तक काफी कम लोग नजर आए। आपको बता दें कि वैक्सीनेशन के प्रथम चरण में सबसे पहले फ्रंट लाइन वर्करों को टीका लगाया गया। दूसरे चरण में सीनियर सीटिजन 60 प्लस आयु वर्ग को तो तीसरे चरण में 45 प्लस आयु वर्ग के लोगों को टीका लगाया गया। चौथे दौर में 1 मई से 18 प्लस आयु वर्ग के लोगो को वैक्सीन लगाने के लिए पात्रता मिली है। चौथे चरण में सबसे पहले टीका लगाने के लिए छग के अति गरीब अंत्योदय कार्डधारियों को पात्रता प्रदान की है। 8 मई से 18 वर्ष से अधिक सभी वर्गों के लोगों के टीकाकरण के किये जाने के आदेश दिए गए थे। युवा वर्ग में उत्साह देखा जा रहा है। टीकाकरण केंद्रों में बड़ी संख्या युवा वर्ग के लोग पहुंचकर कोरोना का टीका लगा रहे हैं। कोरोना से बचाव का टीका लगाने आए सोमिल जैन ने बताया कि टीका लगाने के बाद मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूं और इसे लगाने से कोई खतरा नहीं है। यह टीका हम सबकी सुरक्षा के लिए ही बनाया गया है। इसे जरूर लगाएं और आसपास के सभी लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें।