जय हिन्द कॉलेज समिति महासमुंद द्वारा इस कोरोना महामारी की विषम परिस्थितियों में बाट रहे नि:शुल्क भोजन
महासमुंद। कोरोना-महामारी के इस विषम परिस्थितियों में समाजसेवियों द्वारा मरीजों व उनके परिजनों को निशुल्क भोजन पैकेट वितरित किया जा रहा है। आज शनिवार को संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने समाजसेवियों की मौजूदगी में शहर के हाॅस्पिटलों में भर्ती मरीजों के परिजनों को भोजन वितरित किया। उन्होंने इस पुनीत कार्य में तन, मन व धन से जुटे जयहिंद काॅलेज सेवा समिति महासमुन्द के सौरभ बाफना और उनकी टीम की पहल सराहनीय बताया।
भोजन के साथ जीवन-रक्षक उपकरण की भी सुविधा-
जयहिंद काॅलेज सेवा समिति द्वारा पिछले 27 दिनों से कोरोना के मरीजों व उनके परिजनों व जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन, निशुल्क दवाईयां, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन, ऑक्सीमीटर जैसी सुविधाएं मुहैया करा रही है। आज शनिवार को शहर के हाॅस्पिटलों में पहुंचकर भोजन पैकेट वितरित किए गए। इस दौरान संसदीय सचिव चंद्राकर ने भी मरीजों के परिजनों को भोजन पैकेट वितरित किया। संसदीय सचिव ने मरीजों को विशेष सावधानी बरतते हुए मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंस का पालन करने की समझाइश दी।
दानदाताओ से की अपील-
जयहिंद काॅलेज सेवा समिति महासमुन्द के सौरभ बाफना ने संसदीय सचिव को बताया कि उनकी समिति द्वारा पिछले 27 दिनों से यह सेवा कार्य किया जा रहा है। रोजाना सुबह-शाम करीब पांच सौ भोजन पैकेट निशुल्क मुहैया कराया जा रहा है। जिस पर संसदीय सचिव ने जयहिंद काॅलेज सेवा समिति महासमुन्द के सौरभ बाफना और उनकी टीम की पहल को सराहनीय बताते हुए उनका आभार जताया। उन्होंने समाजसेवियों व दानदाताओं से इस तरह के पुनीत कार्य में सहयोग के लिए आगे आने की अपील की है।