आरंग। सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल आरंग में स्वतंत्रता दिवस की 75 वी वर्षगाँठ आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामु मिर्धा तथा विशिष्ठ अतिथि रमेश देवांगन ने भारतमाता के छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सामूहिक रूप से भारतमाता की आरती की गई।अतिथियो ने अपने उदबोधन में स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए विद्यालय के भैया बहनो राष्ट्र प्रेम के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के व्यवस्थापक विनोद गुप्ता,उपाध्यक्ष कमल देवांगन एवं पूर्व अध्यक्ष कौशल चंद्राकर ने भी संबोधित किया।विद्यालय के भैया बहनो ने राष्ट्रप्रेम के भावना प्रदर्शित करते हुए देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की बहने निशा यादव और प्रेरणा देवांगन ने किया तथा आभार प्रदर्शन प्राचार्य श्रीमती नितेश्वरी लोधी ने किया।
