छत्तीसगढ़

कोरोना से ठीक होने के बाद क्या बदलना होगा टूथपेस्ट? जाने क्या कहते है एक्सपर्ट

नई दिल्ली। भारत में कोरोनोवायरस संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है और रोजाना पूरे देश में इसके मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. वहीं अब ये अच्छी तरह से स्पष्ट है कि कोरोना से ठीक होने के बाद शख्स फिर से संक्रमित हो सकता है. कोरोना वैक्सीन कारगर साबित हो रही हैं, लेकिन एक्सपर्ट्स का मनाना है कि सभी स्थितियों में हर समय 100 फीसदी सुरक्षा की गारंटी नहीं दे सकते.

ऐसे में एहतियात बरतना उन दोनों लोगों के लिए महत्तवपूर्ण हो जाता है, पहले जो इस बीमारी के चपेट में नहीं आए हैं और दूसरो वो हाल ही इस महामारी को हराकर वापस लौटे हैं. उधर दांतों के डॉक्टरों का कहना ​​है कि जो व्यक्ति हाल ही में कोविड -19 से सही होकर वापस घर आया हो उसे तुरंत अपना टूथब्रश बदलना चाहिए.

साथ ही कहा कि ऐसा करने से वो न केवल फिर से संक्रमण होने से बचते हैं बल्कि अपने घर के दूसरे लोगों को भी संक्रमित होने से बचा सकते हैं जो घर में एक ही वॉशरूम का उपयोग करते हैं. अगर आप या आपके परिवार और दोस्त में किसी को कोविड -19 हुआ हो तो उससे ठीक होने के बाद टूथब्रश और टंग क्लीनर को जरूर बदलें.

लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली के एचओडी डेंटल सर्जरी डॉ प्रवेश मेहरा ने कहा कि ये वायरस को छिपा सकते हैं और यही सबसे अच्छा है कि उन्हें छोड़ दिया जाए. आकाश हेल्थकेयर सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की कंसल्टेंट (डेंटल) डॉ भूमिका मदान ने भी इस बात से सहमति जताते हुए कहा कि वो आमतौर पर किसी को भी टूथब्रश और टंग क्लीनर बदलने की सलाह देती हैं, जो मौसमी फ्लू, खांसी और सर्दी से उबर चुके हैं.

डॉ भूमिका मदान ने कहा कि हम कोविड -19 मरीजों को भी यही सलाह दे रहे हैं कि अगर आपने कोरोना हुआ है तो आपको पहले लक्षण मिलने के 20 दिनों के बाद अपने टूथब्रश और टंग क्लीनर को बदलना चाहिए. बचाव के रूप में हम माउथवॉश और बीटाडीन गार्गल करने को कहते हैं, जो मुंह में वायरस को कम करने में मदद करता है. अगर माउथवॉश उपलब्ध नहीं है, तो गर्म खारा पानी के साथ मुंह को कुल्ला करना भी ठीक काम करता है. इसके अलावा दिन में दो बार ब्रश करें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button