आरंग : सेंड आर्टिस्ट हेमचंद साहू द्वारा रेत में कलाकृति कर लोगों को टीकाकरण के लिए कर रहे प्रेरित
आरंग । अंतरराष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक को अपना आदर्श मानने वाले राजधानी के निकट स्थित आरंग ब्लॉक के ग्राम तामासिवनी निवासी सुप्रसिद्ध सेंड आर्टिस्ट हेमचंद साहू ने कोरोना वायरस के दूसरे चरण को ज्यादा खतरनाक बताते हुए लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने अपने निवास पर ही रेत से कलाकृति बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूक कर रहे हैं। राजधानी के निकट स्थित ग्राम निमोरा के सुप्रसिद्ध मूर्तिकार पीलू राम साहू को अपना गुरु मानने वाले रेत कलाकार हेमचंद साहू का कहना है की कोरोना वायरस का दूसरा लहर बहुत ही घातक है।यह सीधे फेफड़ों को संक्रमित करता हैं।
जिससे संक्रमित व्यक्ति का आक्सीजन लेवल तुरंत ही कम हो जाता है और वह मृत्यु का शिकार हो जाता हैं। तीसरी लहर आने के भी संकेत मिल रहे है ऐसे में इससे बचने के लिए वेक्सीनेशन अनिवार्य है। इसलिए तरह तरह के भ्रमों को छोड़ कर लोगों को वैक्सीन जरुर लगाना चाहिए। उन्होंने अपनी कलाकृति के माध्यम से लोगों को वैक्सीन लगाने जागरूकता का एक संदेश दिया हैं।