छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना के बीच सीएम भूपेश आज करेंगे वर्चुअल बैठक, कई नेता होंगे शामिल
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामले के बीच सरकार सक्रिय हो गई है। कोरोना के खतरे को देखते हुए सीएम भूपेश बघेल आज सत्ता और संगठन के साथ आज वर्चुअल बैठक करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश के साथ छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम भी बैठक में मौजूद रहेंगे।
जानकारी के मुताबिक, सभी मंत्रियों की मौजूदगी में जिलेवार रिपोर्ट पर चर्चा की जाएगी| बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी समेत जिला अध्यक्ष और विधायक भी शामिल होंगे। आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश के कुछ जिलों में कोरोना कम हुआ है, लेकिन कुछ जिलों में इसकी पीक आनी बाकी है।
प्रदेश में लॉकडाउन लगाए एक माह हो गया है। इसके बाद के हालातों के साथ सभी पहलुओं पर सरकार और संगठन के बीच मंथन होगा। पिछली बैठक में जिला कार्यकारणी को दिए गए टास्क पर कितना अमल हुआ, इसकी भी रिपोर्ट ली जाएगी। वहीं टीकाकरण में तेजी लाने के साथ वैक्सीन को लेकर भ्रांतियां दूर करने के टास्क सौंपे जा सकते हैं।