प्रदेश में कल से ऑनलाइन बुकिंग के जरिये मिलेगी शराब, सुबह 9 से रात्रि 8 बजे तक होगी होम डिलीवरी
रायपुर। प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा है कि प्रदेश में सैनिटाइजर पीने और जहरीली शराब पीने की वजह से कुछ लोगों की मौत की घटनाएं हो चुकी हैं। इसे देखते हुए यह फैसला लिया गया है कि शराब ऑनलाइन बुकिंग के जरिए मिलेगी, फिलहाल दुकानें नहीं खोली जाएंगी। मंत्री लखमा ने कहा पिछले लॉकडाउन में भी हमने यह प्रयोग किया था। मंत्री कवासी लखमा ने अपने बयान में कहा है कि प्रदेश में लगभग दो महीने से लॉकडाउन लगा हुआ है।
प्रदेश में सभी बार और शराब की दुकानों को बंद रखा गया है। यहां दुकान बंद होने की वजह से शराब की तस्करी करने वाले दूसरे राज्यों से शराब लाकर शराब बेचने की ताक में हैं, हालांकि हमारी पुलिस उन्हें रोक रही है और कार्रवाई कर रही है। लेकिन शराब न मिलने की वजह से रायपुर और बिलासपुर में कुछ कैमिकल पी लेने की वजह से लोगों की जान गई, इस दुखद घटना की वजह से हम तैयारी कर रहे हैं। जो भी होगा पारदर्शी व्यवस्था करेंगे, ऑनलाइन डिलीवरी की।आबकारी विभाग के सूत्रों की मानें तो 10 मई से शराब का ऑनलाइन ऑर्डर और होम डिलीवरी की सुविधा शुरू की जा रही है। इसके लिए सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक का वक्त तय किया जाएगा। पिछले बार की ही तरह इस बार भी csml-in नाम के एप से मोबाइल पर शराब बुक की जा सकेगी। इसके लिए ग्राहकों को अपना मोबाइल नम्बर, आधार कार्ड, पूरा पते की जानकारी देनी होगी। लोगों को ऑनलाइन ऑर्डर करने के दौरान शराब का नाम और उसका रेट एप पर दिखेगा। शराब की दुकान से 15 किलोमीटर के रेंज के भीतर लोग शराब मंगा सकेंगे। डिलीवरी चार्ज 100 रुपए तक देना पड़ सकता है। वही शराब की पेमेंट ऑनलाइन करना होगा। आपको बता दें कि रायपुर में लालगंगा मॉल के पीछे की बस्ती में सैनिटाइजर पीने की वजह से 2 युवकों की मौत इसी सप्ताह हुई है। बिलासपुर में भी शराब में कफ सिरप मिलाकर पीने से 9 लोगों की मौत हो गई। पिछले साल लॉकडाउन के दौरान भी रायपुर में तीन युवकों की ऐसी ही मौत हुई थी। इसके बाद सरकार ने ऑनलाइन शराब डिलीवर करने का फैसला लिया था।