छतीसगढ़ : मौसम विभाग ने प्रदेश के 13 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट किया जारी, भारी बारिश की संभावना
रायपुर। छत्तीसगढ़ के 21 जिलाें के लिए अगले चार घंटे झंझावाती हो सकते हैं। मौसम विज्ञान विभाग ने शाम 7 बजे से रात के 11 बजे के बीच आंधी के साथ बरसात और बिजली गिरने की संभावना जताई है। जिन जिलों में मौसम में इस बदलाव की संभावना जताई जा रही है, उसमें रायपुर, कोरिया, सरगुजा, सूरजपुर, बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, मुंगेली, जांजगीर-चांपा, कबीरधाम, बेमेतरा, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, बलौदा बाजार, कांकेर, नारायणपुर, बीजापुर, कोण्डागांव, बस्तर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिले शामिल हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र से जारी त्वरित पूर्वानुमान के मुताबिक अगले चार घंटों में इन जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ झंझावात चलने और बिजली गिरने की अति संभावना है। छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में पिछले दो दिनों से छिटपुट बरसात हो रही है। कई जगह बिजली गिरने से नुकसान की भी खबर है।
बिजली गिरने की संभावना क्षेत्रों में आवश्यक सावधानी-
1.आकाशीय बिजली चमक रही हो और आपके सिर के बाल खड़े हो जाएं, त्वचा में झुनझुनी होने लगे तो समझिए आसपास बिजली गिरने वाली है।
2.ऐसे में नीचे झुककर दोनों कानों को बंद कर लें।जहां हैं वहीं रहें। हो सके तो पैरों के नीचे सूखे पत्ते, प्लास्टिक का बोरा अथवा सूखी लकड़ी रख लें।
3.बिजली से चलने वाले उपकरणों से दूर हो जाएं।
घर की खिड़कियां-दरवाजें बंद कर लें। नल, फव्वारा आदि से भी दूर रहें।
4.पेड़ों के नीचे खड़ा होने की कोशिश न करें। किसी मकान में आश्रय लेना बेहतर होगा। समूह में खड़ा होने की जगह अलग-अलग खड़े हों।
5.घर से बाहर हैं तो धातु से बनी वस्तुओं से दूर हो जाएं। बाइक, बिजली के खंभे, मशीनरी आदि से दूर रहें।