छत्तीसगढ़
गंगाजल की कसम खाकर शराब बंदी का वादे करने वाली कांग्रेस सरकार, होम डिलीवरी में लगी है : राजकुमार साहू
सिमगा। गंगाजल की कसम खाकर शराब बंदी जैसे लोक लुभावना वादों के साथ सरकार में आई कांग्रेस सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण के चलते तथा कथित रुप में शराब दुकान होने के कारण शराब के अभाव में नशीले पदार्थ के सेवन से हुए दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु पर चिंता जताते व संवेदनशील सरकार होने का झूठा बहाना बनाकर प्रदेश में शराब की ऑनलाइन द्वारा बिक्री और घर पहुंच सेवा की पहल कर पूरे देश को चर्चित नयाब किस्म का अभूतपूर्व निर्णय लिया है जिस पर प्रदेश सुहेला मंडल के युवा नेता रामकुमार साहू कड़ी फटकार लगाते हुए आगे कहा है कि पूर्ण शराबबंदी के लिए सबसे उचित अवसर का लाभ उठाते हुए उल्टे घर पहुंच सेवा देकर सरकार अत्यंत निंदनीय निर्णय लिया है।