छत्तीसगढ़
आरंग में 200 से ज्यादा लोगों ने थामा BJP का दामन, पूर्व MLA संजय ढीढी ने दिलाई सदस्यता

आरंग। छत्तीसगढ़ में लोकसभा के तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को होना है, सभी पार्टियों के दिग्गज नेता और प्रत्याशी लगातार धुआंधार चुनाव प्रचार कर रहें है, वहीं इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति और कार्यशैली से प्रभावित होकर आरंग विधानसभा क्षेत्र के 200 से ज्यादा आदिवासी मेहर व सिन्हा समाज के लोगो ने बीजेपी प्रवेश किया है।
आरंग के पूर्व विधायक संजय ढीढी और भाजपा नेता डॉ संदीप जैन के नेतृत्व में इन लोगो ने बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल और क्षेत्रीय विधायक गुरु खुशवंत साहेब के प्रति अपनी आस्था प्रगट करते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया है।
पूर्व विधायक संजय ढीढी और बीजेपी रायपुर ग्रामीण के अध्यक्ष श्याम नारंग तथा आरंग मंडल के पदाधिकारियों ने सभी को बीजेपी का गमछा पहना कर भाजपा में प्रवेश कराया।